5- सभी प्रकार के शुल्कों को निर्धारित तिथियो में अनिवार्य रूप से जमा करें |
6- शैक्षिक प्रमाण पत्रों को कार्यालय की एकल खिड्की से प्राप्त करें |
7- महाविद्यालय में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता न करें तथा न ही किसी प्रकार के चुनाव के लिये महाविद्यालय प्रशासन को वाध्य करें | इस स्थिति में प्रवेश निरस्त किया जा सकता है | जिसकी जिम्मेदारी आप पर होगी |
8- महाविद्यालय परिसर में मोबाइल फोन को साथ में न लाएं |
9- अनावश्यक रूप से शिक्षण कक्ष व कार्यालय के आस पास न खडें हो, किसी भी दशा में बालिका कक्ष में प्रवेश न करें |
10- शासन व विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की विध्यार्थियों द्वारा की गयी रैगिंग को अपराध माना है |
11- विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी विध्यार्थियों की न्यूनतम 75% उपस्थिति होने पर ही परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र दिया जायेगा |
12- साइकिल व मोटर साइकिल के लिए स्टैण्डकी व्यवस्था की गई है | निर्धारित शुल्क देकर स्टैण्ड पर ही अपना वाहन खडा करें |